Mahashivratri, the biggest festival of worship of Lord Shiva, the lord of destruction and creation of the universe, the embodiment of compassion and penance, is about to come.
सृष्टि के संहार और सृजन के अधिपति, करुणा और तप के साकार स्वरूप भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि बस आने ही वाला है। यह केवल एक व्रत या अनुष्ठान भर नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, भक्ति और शिवत्व को पाने का शुभ अवसर है।
सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। प्रत्येक एकादशी भगवान विष्णु की आराधना के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली विजया एकादशी अपने नाम के अनुरूप ही जीवन में विजय और सफलता प्रदान करने वाली मानी गई है।