हिंदू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु ने जब-जब धरती पर अधर्म और अन्याय का बोलबाला देखा, तब-तब उन्होंने विविध रूपों में अवतार लेकर धर्म की स्थापना की। उन्हीं अवतारों में से एक हैं भगवान परशुराम, जिन्हें श्रीहरि का छठा अवतार माना गया है। हर वर्ष वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को परशुराम जयंती मनाई जाती है।
सनातन परंपरा में मोहिनी एकादशी बेहद खास मानी जाती है। कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के सभी दु:ख दर्द दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
हिंदू धर्म में कुछ तिथियाँ ऐसी होती हैं, जिनका महत्व सदियों से अटूट है। इन्हीं में से एक है अक्षय तृतीया — एक ऐसा पर्व जिसे सदा फलदायी, सर्वसिद्धि प्रदायक और कभी न क्षय होने वाले पुण्य का स्रोत माना गया है।