करिश्मा कुमारी | सफलता की कहानियाँ | निःशुल्क पोलियो सुधार ऑपरेशन

करिश्मा को दूसरों की सेवा करने की अपनी आकांक्षा पूरी करने की
आशा मिली

Start Chat

जन्मजात दिव्यांगता के दर्द से दस साल बाद मिला छुटकारा
करिश्मा के साथ हुआ करिश्मा

 

अरावली की पहाडियो के मध्य बसे  राजस्थान के अलवर जिले की किशनगढ़ नगरपालिका के फुलगांव निवासी बद्रीलाल की पत्नी सरोज देवी ने पास के ही सरकारी अस्पताल में 2012 में पुत्री को जन्म दिया

घर में दो भाइयों के बीच बेटी के जन्म से परिवारजन और सगेसम्बन्धियों में खुशी और हर्ष माहौल था किन्तु यह स्थाई नहीं रह पाया । पुत्री ने जन्म तो लिया, लेकिन दिव्यांगता के साथ । जन्मजात पोलियों के शिकार होने से दोनों पैर व घुटने कमजोर थे । पैर घुटने से और बांया पांव पंजे से मुड़ा हुआ था।

बेटी का करिश्मा नाम रखा पिता मजदूरीवेलदारी का काम करते है, तो माता खेतीहर मजदूर है करिश्मा के दो भाई है कुल मिलाकर परिवार  में बच्चेबच्चीयों सहित सात सदस्यों का भरणपोषण मातापिता की कमाई से बमुश्किल हो पाता है ऐसे में बेटी की इस स्थिति से चिंतित थे प्राइवेट अस्पताल में दिखाने पर बहुत अधिक खर्च बताया जो गरीबी स्थिति के चलते सम्भव ही नहीं नामुमकिन था परिवारजन उपचार की तलाश में दरदर भटकतेभटकते थक से गए बेटी के ठीक होने की आश छोड़ मातापिता शोक में डूब से गए

एक दिन पड़ोसी ने टीवी पर नारायण सेवा संस्थान के निःशुल्क पोलियों सुधार ऑपरेशन एंव कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम देखा तो तत्काल बद्रीलाल के पिता को बताया ये देख और सुनकर बड़ी प्रसन्नता हुई

उम्मीद की किरण दिखी सुचना मिलते ही मातापिता अप्रैल माह के पहले सप्ताह में बेटी करिश्मा को लेकर उदयपुर संस्थान आये । यहां डॉक्टरों ने जाँच कर तीन दिन बाद 6 अप्रैल को बांए पांव का सफल ऑपरेशन किया । करीब एक माह बाद पुनः आने पर प्लास्टर काटा और दो बार विजिंग की गई पैर बिल्कुल ठीक हो गया । 20 जून को दूसरे पाँव के पंजे घुटने के ऑपरेशन हेतु आये , 24 जून को यह ऑपरेशन भी सफल रहा जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में फिर से आने पर प्लास्टर काटा और इस पैर की भी विजिंग हुई यही रहे , फिर दोनों पैरों का नाप लेकर 1 अगस्त 2022 को विशेष कैलिपर्स तैयार कर पहनाये गए ।

परिवारजन बताते है की अब बेटी के दोनों पैर ठीक हो गए है, ये आराम से चलती है । ये देख सभी बहुत प्रसन्न हुए, सभी संस्थान का आभार व्यक्त करते है !