तीसरी नेशनल शारीरिक दिव्यांग टी – 20 क्रिकेट चैंपियनशिप उदयपुर में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ी कर्नाटक, बेंगलुरू के शिवा शंकरा की उम्र 24 साल है। ये 8 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और जल्द ही इनके 19 हजार रन पूरे होने वाले हैं। करियर की शुरुआत टेनिस बॉल से की थी। कॉलेज में अपने दोस्तों को क्रिकेट खेलते देखा तो अपना हाथ आजमाने का सोचा। शुरुआत रणजी प्लेयर्स के साथ की। इसके बाद नेशनल खेला। नेशनल फिजिकल डिसएबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में ये रेस्ट ऑफ इंडिया वर्सेस जम्मू- कश्मीर के मैच में टीम के कैप्टन रहे। 6 साल की उम्र में सड़क पार करते समय बस से टक्कर लगी तो दायां हाथ कट गया था। बीकॉम करने के बाद ये अभी आईटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं।