Start Chat
::Narayan Seva Sansthan::
Shravan Maas

शिव का मास श्रावण मास

श्रावण मास को हिन्दू धर्म में अत्यधिक महत्वपूर्ण माना गया है। शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन इसी माह में हुआ था, जिसमें हलाहल विष निकला था, सृष्टि की रक्षा हेतु भोले शंकर ने इस विष को अपने कंठ में धारण किया और नीलकण्ठ कहलाये। देवताओं ने इसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिए प्रभु का जलाभिषेक किया। इसी कारण शिव जी को जलाभिषेक अतिप्रिय है। मान्यता के अनुसार आषाढ़ मास की देवशयनी एकादशी के बाद भगवान विष्णु चार महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं, उसके बाद सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं। इसीलिए श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है।

श्रावण  के पवित्र माह में प्राप्त करें

श्रावण के पवित्र माह में प्राप्त करें
भगवान शिव का आशीर्वाद

श्रावण मास में भगवान शिव का पूजन-अर्चन करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। श्रावण मास में शिवलिंग की पूजा विशेष रूप से की जाती है। लोग शिव मंदिर जाकर जल चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। इस माह में कई उपाय और व्रत किए जाते हैं, जिनसे प्रसन्न होकर भगवान शिव साधक को आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

शिवपुराण के अनुसार जो व्यक्ति श्रावण के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करता है उसके जीवन में समस्त कष्ट दूर होते हैं एवं सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने वाले साधक के जीवन से अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है एवं भगवान शिव की कृपा से धन-धान्य, सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस पूजा से अंत में व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पार्थिव शिवलिंग की पूजा इस लोक में सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। जो दम्पति संतान प्राप्ति चाहते हैं, उन्हें पार्थिव शिवलिंग का पूजन अवश्य करना चाहिए।

श्रावण मास में करवाएं पार्थिव शिवलिंग पूजन

नारायण सेवा संस्थान एक समाजसेवी संगठन है जो पिछले 38 सालों से दिव्यांग लोगों की निःस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित है। यह संस्थान निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं, शिक्षा, कृत्रिम अंग,और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस वर्ष संस्थान द्वारा श्रावण के पावन माह में दिव्यांग सेवा के साथ शिवमहापुराण कथा एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण व पूजन किया जायेगा। आप भी संस्थान से जुड़कर पार्थिव शिवलिंग पूजन कराएं, अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करें एवं भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अद्वितीय अवसर पर आध्यात्मिकता की अनुभूति करें। पार्थिव शिवलिंग पूजन करवाकर अपने जीवन में सुख, समृद्धि, शांति की प्राप्ति करें और समस्त कष्टों को दूर करें।

श्रावण मास में करवाएं पार्थिव शिवलिंग पूजन

पवित्र श्रावण माह में दिव्यांग सेवा के साथ असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन